मनोरंजन

फिल्म ‘लाइगर’ में हुई बाॅक्सिंग लीजेंड माइक टायसन की एंट्री, करण जौहर ने कही यह बात

liger_582

मुंबईः साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की आगामी फिल्म ‘लाइगर’ चर्चा में है। इस फिल्म से दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है। अब इस फिल्म में बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे।

इसकी जानकारी खुद फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया के जरिये दी है। करण जौहर ने टायसन को इंट्रोड्यूस करवाने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ करण ने लिखा- भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार रिंग का असली किंग भारतीय सिनेमा के पर्दे पर नजर आएगा। माइक टायसन का लाइगर टीम में स्वागत है।

यह भी पढ़ें-तालिबान ने किया सहयोग का वादा, कहा-घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के...

फिल्म लाइगर के अन्य किरदारों में राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। जगन्नाथ निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस के साथ पुरी जगन्नाथ, अपूर्व मेहता और चार्मी कौर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 9 सितंबर ,2021 को 5 भाषाओं - हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)