नई दिल्लीः दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के लिए भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) को मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लग सकेगी। नेजल वैक्सीन शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों में लग सकेगी। इस वैक्सीन को सरकार ने भारत के कोविड 19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम में आज से ही शामिल किया है।
ये भी पढ़ें..अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे झामुमो विधायक, बोले- मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन (Nasal vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है, मतलब वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगाया जाता। DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए मंजूरी दी है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है।
सूत्र ने कहा कि नाक के टीके का इस्तेमाल पात्र लोगों के बीच एक बूस्टर के रूप में किया जाएगा। इस बीच शुक्रवार से इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को भी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किए जाने की उम्मीद है। कोविन ऐप में इसी दिन से नेजल वैक्सीन के जुड़ने की संभावना है। इस बीच भारत ने शुक्रवार को देश में नौ मौतों के साथ 163 ताजा कोविड-19 मामलों की सूचना दी। बता दें कि देश में सक्रिय कोरोना वायरस मामलों की संख्या घटकर 3,380 हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)