Pakistan bum Blast: आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान आज खुद इसका शिकार बन रहा है। इस बीच पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में इस्लामिक पार्टी की रैली में जोरदार बम विस्फोट हुआ। इस बम धमाके में अब तक 44 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, इन धमाकों (Pakistan bum Blast) की खौफनाक तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री फिरोज जमाल शाह काकाखेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जेयूआई-एफ नेता के भाषण के दौरान हुए विस्फोट में 44 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
प्रधानमंत्री शहबाज ने दिए जांच के आदेश
अधिकारी ने बताया कि घायलों को तिमारगरा और पेशावर के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) अख्तर हयात खान ने पुष्टि की कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने कहा कि जांच दल विस्फोट स्थल से साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज ने घटना की जांच करने और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश जारी किए हैं। ये भी पढ़ें..युद्धस्तर पर चल रहा ठाणे-नासिक राजमार्ग को 8 लेन करने का काम, CM ने किया निरीक्षण आईजी फ्रंटियर कोर (एफसी) मेजर जनरल नूर वली खान स्थिति पर नजर रखने के लिए बाजौर पहुंच गए हैं। सीएमएच पेशावर को अलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा बलों और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है। जेयूआई-एफ खैबर पख्तूनख्वा के प्रवक्ता अब्दुल जलील खान ने जियो न्यूज को बताया कि विस्फोट शाम करीब 4 बजे हुआ जब मौलाना लईक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। प्रांतीय प्रवक्ता ने कहा कि सम्मेलन के दौरान जेयूआई-एफ एमएनए मौलाना जमालुद्दीन और सीनेटर अब्दुल रशीद भी मौजूद थे।#BigBreaking #पाकिस्तान के #खैबर पख्तूनख्वा राज्य के #बाजौर में रैली के दौरान #ब्लास्ट...#Pakistan #Bajaur #Blast #PakistanArmy #KhyberPakhtunkhwa #Death #injury #ViralVideos #breakingvideo pic.twitter.com/bDxutjjnw5
— mithilesh yadav (@mithilesh501) July 30, 2023