
अलमातीः कजाकिस्तान के जांबिल प्रांत के ताराज शहर में भीषण धमाके की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जोरदार धमाका एक मिलिट्री बेस पर हुआ। विस्फोट के बाद पास की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है। इस घटना में कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें..काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल बम धमाके में 12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत
बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुवार को हुए सीरियल आत्मघाती दो बम धमाकों में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 12 अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों समेत कई बच्चे और विदेशी नागरिक शामिल हैं। हमले में महिलाओं, 15 अमेरिकी सुरक्षा कर्मी और तालिबान के गार्ड समेत 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
विस्फोट से 60 लोग हुए घायल
वहीं कजाकिस्तान के उप रक्षामंत्री रुस्लान श्पेकबायेव ने गुरुवार को कहा कि विस्फोट मिलिट्री बेस में आग लगने के बाद धमाका हुआ, जहां कुछ इंजीनियरिंग-उद्देश्य से विस्फोटक इकठ्ठा किए गए थे। यातायात और रेलवे अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के बाद सड़क और क्षेत्र से गुजरने वाली एक रेलवे को बंद करा दिया गया है। प्रांतीय सरकार ने कहा कि विस्फोट से घायल हुए 60 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आग पर अभी काबू पाना बाकी है।
राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव ने ट्वीट कर कहा कि विस्फोट से घायल हुए लोगों में सेना के जवान और आपातकालीन कर्मचारी भी हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि विस्फोट स्थल से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर 250 लोगों सहित चार गांवों के निवासियों को निकाला जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो पर करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)