मनोरंजन

बोमन ईरानी ने 'Mahatma vs Gandhi' के लिए घटाया 30 किलो वजन, फोटो देख चौंक जाएंगे आप

Boman Irani
Boman-Irani मुंबईः बोमन ईरानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी (Boman Irani) बड़े पर्दे के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। 'मुन्ना भाई' फिल्म फ्रेंचाइजी, 'मैं हूं ना', 'वीर-जारा', 'खोसला का घोसला' जैसी कई अन्य फिल्मों काम करने वाले अभिनेता बोमन ईरानी ने 'महात्मा वर्सेस गांधी' (Mahatma vs Gandhi) में राष्ट्रपिता की भूमिका निभाने की अपनी यात्रा को याद किया। उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए 30 किलो वजन कम किया था। ये भी पढ़ें..Anupam Kher: अयोध्या में अभिभूत हुए अनुपम खेर, साझा की ‘ऐतिहासिक’ राम मंदिर की झलक

महात्मा गांधी के किरदार के लिए 30 किलो वजन किया कम

हाल ही में बोमन ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम पर महात्मा गांधी के किरदार में कुछ तस्वीरें साझा की, जिसके लिए उन्हें शारीरिक परिवर्तन से गुजरना पड़ा। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमें हर दिन गांधी जी के सिद्धांतों के बारे में सोचना चाहिए। मुझे फि‍रोज खान की 'महात्मा वर्सेस गांधी' में उनका किरदार निभाने का सौभाग्य मिला। इस किरदार को निभाने के लिए मैंने 30 किलो वजन कम किया लेकिन जीवन भर सीखने का मौका मिला।''

जल्द ही इस फिल्म में आएंगे नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो बोमन ईरानी जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'डंकी' में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन उनके लंबे समय से सहयोगी रहे राजकुमार हिरानी ने किया है। इतना ही नहीं इस फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और तापसी पन्नू भी हैं। यह फिल्म 22 दिसंबर को क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रभास-स्टारर 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' से टकराएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)