मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार विशाल आनंद का 82 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। आनंद का निधन रविवार को ही हो गया था, लेकिन इसकी पुष्टि सोमवार को ट्रेड एनलिस्ट गिरीश जौहर ने की।
जौहर ने ट्वीट किया, "एक और दुख भरी खबर..विशाल आनंद जी अब नहीं रहे। 'चलते चलते', दिल से मिले दिल' के गाने हमेशा याद रहेंगे।" देव आनंद के भतीजे विशाल ने फिल्म 'चलते-चलते' फिल्म में काम किया था। एक्टिंग के अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था। 'चलते-चलते' को भी विशाल ने ही डायरेक्ट किया था। इसके अलावा उन्होंने 'इंतजार', 'सारेगामापा', 'दिल से मिले दिल', 'टैक्सी ड्राइवर' और 'किस्मत' जैसी फिल्मों में काम किया था।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी, गुस्ताखी की नहीं मिलेगी माफीविशाल आनंद को भीष्म कोहली के नाम से भी जाना जाता था और उन्होंने बॉलीवुड की 11 फिल्मों में काम किया था। अपने एक्टिंग करियर में विशाल आनंद ने अशोक कुमार, सिमी ग्रेवाल और महमूद जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। विशाल आनंद बॉलीवुड के उन चंद लोगों में से एक हैं जिन्हें म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी की सफलता का श्रेय दिया जाता है। बप्पी लहरी को बॉलीवुड ब्रेक विशाल आनंद की फिल्म में ही मिला था। विशाल की फेमस फिल्मों में 'चलते चलते' के अलावा 'टैक्सी ड्राइवर', 'सा रे गा मा पा', 'दिल से मिले दिल' जैसी फिल्में शामिल हैं।