मुंबईः देश भर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जा रही है। इस मौके पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में मुबारकबाद दी है। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने ट्विटर पर लिखा-आपको और आपके प्रियजनों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद! हमेशा शांति और समृद्धि! ईद मुबारक!
सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-सभी को ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा के शुभ अवसर पर सभी के लिए एकजुटता, सद्भाव, शांति और खुशी की भावना फैलाएं। अभिनेता संजय दत्त ने लिखा-बकरीद के इस शुभ अवसर पर प्यार, मुस्कान और खुशी से भरा होने की कामना करता हूं। ईद मुबारक!
ये भी पढ़ें..भगोड़े विजय माल्या की सजा पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा...
हुमा कुरैशी ने लिखा-अल्लाह सभी को सब्र, शुक्र और सुकून दे। ईद मुबारक! दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा-आप सभी को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद! इन सब के अलावा हुमा कुरैशी, माधुरी दीक्षित, शमा सिकंदर आदि समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई सितारों ने फैंस को ईद -उल-अजहा की मुबारकबाद दी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…