मुंबईः बॉलीवुड में दिवाली से ठीक पहले एक के बाद एक कई सेलेब्स अपने घर दिवाली पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, रमेश तौरानी के बाद अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का।
मनीष मल्होत्रा ने भी अपने घर शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें काजोल, ऐश्वर्या राय, रवीना टंडन से लेकर बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। इस दिवाली पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मनीष मल्होत्रा इस दौरान नीले रंग के कुर्ते के साथ काले रंग की पैंट और जैकेट में बेहद स्टाइलिश लग रहे थे। मनीष मल्होत्रा के करीबी दोस्त और मशहूर फिल्ममेकर कारन जौहर भी इस पार्टी का हिस्सा बने।
इस दौरान करण जौहर पीले रंग के कुर्ता पायजामा पहने नजर आए। मशहूर अभिनेत्री नीलम भी इस दौरान अभिनेत्री सीक्वेंस वर्क का मरून रंग वाला लॉन्ग सूट पहनकर पहुंचीं।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस दौरान गोल्डन वर्क वाली जैकेट के साथ नीले रंग का कुर्ता पजामा पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे। अभिनेत्री अनुषा दांडेकर भी बेबी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं।
ये भी पढ़ें..दीपावली पर 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगी एम्बुलेंस सेवाएं, लोगों...
वहीं अभिनेत्री कृति सेनन वाइट कलर की जम्पसूट पहने हुए थी। अभिनेता वरुण धवन भी कैजुअल लुक में काफी डैशिंग लग रहे थे। ऐश्वर्या राय गुलाबी रंग के शरारा सूट में पहुंचीं जबकि अभिषेक लाल कुर्ता पायजामा में उनके साथ शामिल हुए।
वहीं विक्की कौशल ने ब्लैक शेरवानी सलेक्ट किया। कटरीना उनके साथ सिंपल फिरोजी कलर की साड़ी में नजर आईं। माधुरी दीक्षित ने भी पति श्रीराम नेने के साथ पार्टी में शिरकत की। इन सब के अलावा पार्टी में कियारा आडवाणी, सुहाना खान, शनाया कपूर आदि को भी पार्टी में स्पॉट किया गया।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…