मुंबईः दिग्गज गायिका लता मंगेशकर हिंदी सिनेमा व गायिकी के क्षेत्र का एक ऐसा नाम हैं, जिसे भारत में आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है। स्वर कोकिला के नाम से विख्यात लता मंगेशकर आज 92 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर उनके तमाम चाहने वाले उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत से भी जुड़ी हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जन्मदिन की बधाई दी हैं। मधुर भंडारकर ने भी लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।
Wishing a very Happy Birthday to @mangeshkarlata tai, the voice that touches every heart, Not a single day in my life goes without listening to your songs. May Lord Ganesh bless you with a long and healthy life. ?? #GoddessOfMusic ???? pic.twitter.com/imc4DgD62X
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) September 28, 2021
मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया-लता मंगेशकर दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। यह वह आवाज है जिसने दुनिया भर का दिल जीता है। भगवान गणेश आपको हमेशा खुशहाल और स्वस्थ्य रखें। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी लता मंगेशकर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। धर्मेंद्र ने लिखा-जन्मदिन की बधाई प्यारी लता जी। गायिका, मेरी प्यारी लता, आपका साया हम सब पर बना रहे …आप हमेशा खुश रहे, सेहतमंद रहें।
Happy Birthday ? to dearest Lata ji . World’s most beloved ? singer, my loving Lata ji, aap ka saaya hameesha hum sab pe bana rahe ? ……….aap hameesha khush rahen sehatmand rahne ? pic.twitter.com/MaxtVKRm8z
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 28, 2021
यह भी पढ़ें-मुंबई सिटी ने गोलकीपर मोहम्मद नवाज के साथ करार किया
कैलाश खेर ने भी लता मंगेशकर की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-देव तुल्य आत्माओं का अवतरण अनन्त शुभ व तपस्या के फलस्वरूप होता है। परमेश्वर तप खण्ड पर ही उतारते हैं गंधर्वों को। भारत दिव्य है क्योंकि यहाँ भारत रत्न लता मंगेशकर का जन्म हुआ। सभी को इस उत्सव रूपी पावन दिवस की अनन्त शुभकामनाएँ।
देव तुल्य आत्माओं का अवतरण अनन्त शुभ व तपस्या के फलस्वरूप होता है. परमेश्वर तप खण्ड पर ही उतारते हैं गंधर्वों को. भारत दिव्य है क्योंकि यहाँ 'भारत रत्न' @mangeshkarlata जी का जन्म हुआ. सभी को इस उत्सव रूपी पावन दिवस की अनन्त शुभकामनाएँ। #LataMangeshkar pic.twitter.com/AaivpVVDq2
— Kailash Kher (@Kailashkher) September 28, 2021
श्रेया घोषाल ने लिखा-जन्मदिन की बधाई मेरी आदर्श लता मंगेशकर दीदी,आपको भगवान हमेशा सुखी स्वस्थ्य और सुरक्षित रखे। इन सबके अलावा रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर आदि ने भी लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी है एवं उनके स्वस्थ्य व दीर्घायु जीवन की कामना की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)