मुंबईः कोरोना महामारी के बीच पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-सभी को ईद मुबारक। भगवान सभी को अच्छा स्वास्थ्य, शांति दें और दुनिया के सभी लोगों की परेशानियों को कम करें।
#EidMubarak to all. May God grant good health and peace, and ease the suffering of everyone across the world. #StaySafe
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 13, 2021
भूमि पेडनेकर ने ट्वीट कर लिखा-ईद मुबारक। आज का प्लान शीर खुरमा खाने और ढेर सारी पॉजिटिविटी, एनर्जी और ताकत के साथ आगे बढ़ने का है। मैं अपनी ईदी और बचपन का एक्साइटमेंट मिस कर रही हूं।
Eid Mubarak ?
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) May 14, 2021
Today’s plan is to eat sheer khurma and keep going on with tons of positive energy and strength :) Am missing My Eidi and the excitement we would have as children on getting it #nostalgic #CovidWarrior
फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिखा-भारत की एकता, शांति, कल्याण के लिए और दुनियाभर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईद मुबारक। ढेर सारे प्यार के साथ, खुश रहिए, सुरक्षित रहिए। अनिल कपूर ने लिखा-उनके लिए जो दुआ कर रहे हैं और जो अब दुआ नहीं कर सकते। उनके लिए जिन्हें इस मुश्किल वक्त में दुआओं की अधिक जरूरत है। उनके लिए जिनके लिए दुआ करने वाला कोई नहीं बचा। इस ईद, हम करते हैं, आप सबके लिए।
Eid Mubarak
— Subhash Ghai (@SubhashGhai1) May 13, 2021
For the unity peace n welfare
Of India
N human health world over. ??
With love all over
Stay blessed stay healthy. ??
SG?
@Whistling_Woods
@MuktaArtsLtd pic.twitter.com/1wpO3gVaoY
यह भी पढ़ेंःचित्रकूट के जिला कारागार में हुए गैंगवार में दो की हत्या,...
सुष्मिता सेन ने लिखा-ईद मुबारक। रोजे के वक्त अपनी दुआओं में हमें याद रखने के लिए बहुत शुक्रिया और जकात के जरिए इस मुश्किल वक्त में मानवता की मदद करने के लिए शुक्रिया। खुदा करे कि इस पाक दिन हमें बेहतर दिनों में ले जाए और अच्छी सेहत और सुकून से भर दे।
Eid Mubarak ?❤️?
— sushmita sen (@thesushmitasen) May 13, 2021
ThankU so much, for including all of us in your prayers while fasting!! N for helping humanity thru these difficult times with D graceful contribution of your Zakat.?
May this auspicious day usher in better times, filled with healing, good health & peace!!? pic.twitter.com/YYozQCLtRU
इन सब के अलावा आर माधवन, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है।