फीचर्ड मनोरंजन

ईद पर बाॅलीवुड हस्तियों ने दी फैंस को खास अंदाज में मुबारकबाद

HS-2021-05-14T142516.662

मुंबईः कोरोना महामारी के बीच पूरे देश में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी है। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-सभी को ईद मुबारक। भगवान सभी को अच्छा स्वास्थ्य, शांति दें और दुनिया के सभी लोगों की परेशानियों को कम करें।

भूमि पेडनेकर ने ट्वीट कर लिखा-ईद मुबारक। आज का प्लान शीर खुरमा खाने और ढेर सारी पॉजिटिविटी, एनर्जी और ताकत के साथ आगे बढ़ने का है। मैं अपनी ईदी और बचपन का एक्साइटमेंट मिस कर रही हूं।

फिल्ममेकर सुभाष घई ने लिखा-भारत की एकता, शांति, कल्याण के लिए और दुनियाभर के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईद मुबारक। ढेर सारे प्यार के साथ, खुश रहिए, सुरक्षित रहिए। अनिल कपूर ने लिखा-उनके लिए जो दुआ कर रहे हैं और जो अब दुआ नहीं कर सकते। उनके लिए जिन्हें इस मुश्किल वक्त में दुआओं की अधिक जरूरत है। उनके लिए जिनके लिए दुआ करने वाला कोई नहीं बचा। इस ईद, हम करते हैं, आप सबके लिए।

यह भी पढ़ेंःचित्रकूट के जिला कारागार में हुए गैंगवार में दो की हत्या,...

सुष्मिता सेन ने लिखा-ईद मुबारक। रोजे के वक्त अपनी दुआओं में हमें याद रखने के लिए बहुत शुक्रिया और जकात के जरिए इस मुश्किल वक्त में मानवता की मदद करने के लिए शुक्रिया। खुदा करे कि इस पाक दिन हमें बेहतर दिनों में ले जाए और अच्छी सेहत और सुकून से भर दे।

इन सब के अलावा आर माधवन, अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, दिया मिर्जा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है।