फीचर्ड मनोरंजन

बाॅलीवुड हस्तियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर खास अंदाज में दी फैंस को बधाई

bollywood_144

मुंबईः पूरे देश में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस खास मौके पर ट्विटर के जरिये फैंस को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लिखा-जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं।

अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- शांति, प्रेम और खुशियां। जय श्री कृष्णा।

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा-भगवान कृष्ण आपकी सभी चिंताओं को चुरा लें और कृष्ण जन्माष्टमी के इस पवित्र अवसर पर आपको शांति और खुशी दें। हार्दिक शुभकामनाएं।

बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे। हैप्पी जन्माष्टमी। अभिनेता कुणाल कपूर ने ट्वीट कर लिखा-सभी को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके जीवन में यह शुभ दिन बहुत ज्यादा खुशियाँ लाए। अभिनेता शरद केलकर ने लिखा-हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। समस्त देशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके अलावा कंगना रनौत, अंकिता लोखंडे, काजल अग्रवाल आदि ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है।