मुंबईः पूरे देश में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये खास अंदाज में कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस खास मौके पर ट्विटर के जरिये फैंस को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए लिखा-जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएं।
T 4013 - जन्माष्टमी की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ? pic.twitter.com/Pda0HsbsaX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2021
अभिनेत्री अमीषा पटेल ने इंस्टाग्राम पर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- शांति, प्रेम और खुशियां। जय श्री कृष्णा।
Peace , love and happiness ❤️???????? JAI SRI KRISHNA ???? pic.twitter.com/dTAXjINQVD
— ameesha patel (@ameesha_patel) August 30, 2021
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा-भगवान कृष्ण आपकी सभी चिंताओं को चुरा लें और कृष्ण जन्माष्टमी के इस पवित्र अवसर पर आपको शांति और खुशी दें। हार्दिक शुभकामनाएं।
May Lord Krishna steal all your worries and give you peace and happiness on this holy occasion of Krishna Janmashtami. Happy #KrishnaJanmashtami pic.twitter.com/3f5UL9orHM
— arjun rampal (@rampalarjun) August 30, 2021
बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है। उन्होंने कैप्शन में लिखा-हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे। हैप्पी जन्माष्टमी। अभिनेता कुणाल कपूर ने ट्वीट कर लिखा-सभी को जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके जीवन में यह शुभ दिन बहुत ज्यादा खुशियाँ लाए। अभिनेता शरद केलकर ने लिखा-हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की। समस्त देशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके अलावा कंगना रनौत, अंकिता लोखंडे, काजल अग्रवाल आदि ने भी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है।