फीचर्ड मनोरंजन

बाॅलीवुड हस्तियों ने भी फैंस को दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं

navratri_645

मुंबईः आज से नवरात्रि का पावन त्योहार शुरू हो गया है। पूरे देश में इस त्योहार को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इस खास त्योहार पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को खास अंदाज में नवरात्रि की बधाई दी है। अमिताभ बच्चन से सोशल मीडिया में मां दुर्गा की तस्वीरें शेयर करते फैंस को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मां दुर्गा के मंत्र को लिखा-या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।

अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी मां दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-सुभो देवी पक्ष मां दुर्गा अपनी सारी महिमा में, नई शुरुआत, आशा और साहस की प्रचुरता … और निश्चित रूप से प्यार! शुभ दुर्गा पूजा और एक धन्य नवरात्रि आपको और आपके सभी प्रियजनों को!

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने ट्वीट कर लिखा-शुभ नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं, जब मां दुर्गा 9 दिनों के लिए हमारे बीच रहती हैं, अपना आशीर्वाद बरसाती हैं और महिषासुर की विजय का जश्न मनाने के लिए विजया दशमी के साथ ही बुराई समाप्त होती हैं। ये पवित्र दिन हम सभी को लाभान्वित करें, सभी के लिए शांति और खुशी लाए। हैप्पी नवरात्रि!

अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा, आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें! अभिनेता परेश रावल ने लिखा-मां दुर्गा का प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री हैं. पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री रूप में जन्म लेने के कारण माता का नाम शैलपुत्री पड़ा। इनकी कृपा से धन, धान्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

ईशा देओल ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा-तो इस साल नवरात्र सबसे चमकीले और जीवंत रंगों में से एक पीले रंग के साथ शुरू हो रहा है। पीला रंग खुशी और ऊर्जा का प्रतीक है। नवरात्र के पहले दिन हम मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं जिन्हें पार्वती या शक्ति के नाम से भी जाना जाता है। वह मुझे अपने साहस और करुणा से मोहित करती हैं। हिमालय की बेटी को मेरी प्रार्थना भेज रही हूं कि हम सभी को कठिनाइयों के पहाड़ों को पार करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा ने किया नई टीम का ऐलान – इन नेताओं...

अभिनेता संजय दत्त ने मां दुर्गा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सभी को ढेर सारी खुशियों और शांति से भरपूर रुनवरात्रि की शुभकामनाएं! आपकी सभी की आकांक्षाएं पूरी हों! इन सब के अलावा मधुर भंडारकर, काजोल आदि ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिये नवरात्रि की शुभकामनायें दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)