
जयपुरः राजस्थान के जोधपुर जिले के रातानाडा थाना इलाके में शुक्रवार को सूर्या ट्वीन टॉवर के एक फ्लैट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी ने अपनी पत्नी व दो बेटियों की हत्या के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रथमदृष्टया मामला हत्या और आत्महत्या का लग रहा है। कारण अभी सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि व्यापार में घाटा हो सकता है। फिलहाल पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है। पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर मुआयना करने के साथ ही एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। मृतक की घंटाघर में कपड़े की दुकान है।
मिली जानकारी के अनुसार रातानाडा इलाके में सूर्या ट्वीन टॉवर के एक फ्लैट संख्या 201 में दीनदयाल अरोड़ा का परिवार रहता था। दीनदयाल घंटाघर में कपड़े का कारोबार करने के साथ ही फाइनेंस के काम से भी जुड़ा हुआ था। आज सुबह घर में कोई हलचल नहीं होने और बाहर नहीं निकलने पर पड़ोसियों को अंदेशा हुआ। तब उनके निकट के रिश्तेदारों से संपर्क कर बुलाया गया। इस पर वे वहां पहुंचे। बाद में पुलिस को भी सूचना दी गई। दरवाजा अंदर से बंद था तब उसे तोड़कर प्रवेश किया गया। घर में दीनदयाल फंदे पर लटका मिला। पास में ही उसकी पत्नी 42 साल की सरोज, दो बेटियां 13 साल की हीरल और पांच साल की थानवी के शव पड़े थे। पास में ही गोलियां मिली।
यह भी पढ़ें-आफत की बारिश: मकान गिरने से पति-पत्नी समेत तीन की मौत
आशंका है कि यह नींद की हो सकती है या जहरीली भी। प्रथमदृष्टया प्रतीत हुआ कि पत्नी व बच्चियों की गला घोंट कर हत्या के बाद खुद दीनदयाल फंदे पर लटका था। पुलिस उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव, एडीसीपी भागचंद, एसीपी दरजाराम सहित एफएसएल टीम को वहां पहुंचे गई। फिलहाल पुलिस मौका स्थल पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही गहन जांच कर रही है। घटना की दो पहलु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पुलिस आस-पास के लोगों से भी इनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)