फीचर्ड टॉप न्यूज़ मनोरंजन

फिर खुंखार अंदाज में नजर आएंगे Bobby Deol, फिल्म Kanguva से सामने आया खतरनाक लुक

bobby deol
Bobby Deol, Kanguva: बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता बाॅबी देओल की हाल ही में रिलीज फिल्म एनिमल थी। जिसको लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। फिल्म एनिमल में बाॅबी देओल (Bobby Deol) द्वारा निभाए गए किरदार को पसंद किया गया और इसके बाद से ही अभिनेता से फैंस को काफी उम्मीदें भी है। फैंस को उम्मीद है कि बाॅबी देओल अगले प्रोजेक्ट में और भी अच्छा किरदार निभाते नजर आएंगे। अब इसी बीच बाॅबी देओल की अगली फिल्म का ऐलान हो गया है और फिल्म से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। साउथ एक्टर सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म कंगुवा के निर्माताओं ने स्टार के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म का शानदार प्रोमो टीज़र जारी कर सभी को हैरान कर दिया था।

खुंखार अंदाज में नजर आएंगे Bobby Deol

इस प्रोमो के बाद से फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोगों के उत्साह को बढ़ाते हुए मेकर्स ने आखिरकार दमदार उधिरन के रूप में बॉबी देओल का फर्स्ट लुक जारी किया है, वो फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने बॉबी देओल के जन्मदिन पर दमदार रूप में उनका जबरदस्त फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म में बाॅबी देओल का पहला लुक इसे और भी ज्यादा रोमांच की गारंटी देता है। फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि, निर्दयी, ताकतवर, यादगार, अविस्मरणीय। हमारे उधीरन बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं। धरने पर बैठे केरल के राज्यपाल, पुलिस पर लगाया ये आरोप, जानें पूरा मामला अगर हम बात करें फिल्म कंगुवा की तो इसमें बाॅबी देओल के अलावा सूर्या लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म से सूर्या का लुक पहले ही सामने आ चुका है। इसके अलावा फिल्म में दिशा पाटनी लीड रोल में नजर आने वाली है। कंगुवा का निर्देशन शिव ने किया है। जिन्होंने अपने अभिनय करियर के दौरान अब तक एक नहीं कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं।

इस साल रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की बाकी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। खबर है कि, ये फिल्म इसी साल गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। हालांकि आपको बता दें कि अब तक मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)