Board exam, हमीरपुरः माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अब प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बोर्ड परीक्षाएं 17 दिन में पूरी हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और उनका सत्यापन किया जा रहा है।
अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ा फैसला लेते हुए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कराने की योजना जारी की है। इस बार बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 9 मार्च को समाप्त होंगी। पहली बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के पांच और छह विषयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को सात से नौ दिन का अंतराल दिया गया है। ताकि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र विषयों का अच्छे से रिवीजन कर सकें।
बोर्ड परीक्षाओं की जारी योजना के मुताबिक हाईस्कूल कॉमर्स के छात्रों की परीक्षा शुरुआत में ही दोनों पालियों में होगी, जबकि इंटर कॉमर्स के छात्रों की परीक्षाएं लगातार आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा इस बार इंटरमीडिएट में अंग्रेजी, संगीत और चित्रकला की परीक्षा बढ़ी है, जबकि मनोविज्ञान और कंप्यूटर की परीक्षा दोनों पालियों में होगी। इसी तरह इंटरमीडिएट की मनोविज्ञान, भूगोल और इतिहास की परीक्षाएं भी लगातार आयोजित की जाएंगी। इस बार हाईस्कूल में कंप्यूटर, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान और चित्रकला की परीक्षाएं लगातार होंगी।
यह भी पढ़ेंः-लखनऊ रोजगार मेले में पहुंची 48 कंपनियां, 503 छात्रों का हुआ चयन
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड