देश

Jharkhand में बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से, 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

Board exams in Jharkhand from 6th February, more than 7 lakh candidates will appear
रांची (Jharkhand): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं राज्य में 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। यह परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगी। इस परीक्षा में राज्य भर से 766520 छात्रों ने फॉर्म भरा है। 24 जिलों में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मैट्रिक में 421678 और इंटरमीडिएट में 344842 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। राज्य में मैट्रिक के लिए 1238 और इंटरमीडिएट के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित स्कूल-कॉलेजों में दिए जा रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा 9:45 से दोपहर 1 बजे तक होगी। इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। रांची जिले में करीब 70 हजार विद्यार्थियों के लिए 157 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। रांची में मैट्रिक में लगभग 40,000 और इंटर में 30,000 छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें मैट्रिक के लिए 100 और इंटर के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ये भी पढ़ें..Dumka में संताल समाज ने निकाली आदिवासी एकता रैली, बुलंद की आवाज

परीक्षा प्रणाली में किया गया बदलाव

अब मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में ओएमआर शीट का इस्तेमाल नहीं होगा। अब वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका पर ही लिखने होंगे। परीक्षा पहले की तरह तीन घंटे की होगी, साथ ही वस्तुनिष्ठ और व्यक्तिपरक प्रश्नों की संख्या और अंक भी बदल दिए गए हैं। इस साल मैट्रिक-इंटर परीक्षा में 30 अंकों के ऑब्जेक्टिव और 50 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. शेष 20 अंक अंतरिम मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के लिए दिए जाएंगे जबकि 2025 में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 60 अंकों के व्यक्तिपरक प्रश्न होंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)