
भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आज से शुरू हुई वार्षिक परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर सख्त हो गया है। ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 77 स्कूल प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिया है। इसकी पुष्टि बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को यहां की।
बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 77 स्कूलों के पर्यवेक्षक तथा केंद्र अधीक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, जिनके खिलाफ सो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से 11 स्कूल भिवानी के तथा 17 स्कूल हिसार के हैं।
उल्लेखनीय है कि आज से पूरे हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हुई हैं तथा गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी। इन परीक्षाओं में छह लाख 68 हजार छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए भी बोर्ड द्वारा 372 उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की गई है।
यह भी पढ़ेंः-ICC Test Ranking: कोहली- रोहित को भारी नुकसान, दूसरे स्थान पर...
बोर्ड ने परीक्षा ड्यूटी को भी अनिवार्य किया हुआ है। 29 मार्च को सभी पर्यवेक्षकों व केंद्र अधीक्षकों को ड्यूटी के लिए अपने-अपने केंद्रों पर रिपोर्ट करना था। ड्यूटी में नहीं पहुंचने पर सख्त कार्रवाई के आदेश थे। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड प्रशासन ड्यूटी को लेकर सख्त है और ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद शुरू हो चुकी है। सो-कॉज नोटिस इसी का ही हिस्सा हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)