हिसारः हरियाण के हिसार जिले के अग्रोहा स्थित मेडिकल कालेज में जैसे-जैसे ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है वैसे वैसे ब्लैक फंगस से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार शाम तक अग्रोहा मेडिकल कालेज में ब्लैक फंगस से उपचाराधीन मरीजों में से अभी तक 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। हिसार, सिरसा, फतेहाबाद व भिवानी सहित चार जिलों के ब्लैक फंगस के मरीजों को अग्रोहा मेडिकल में उपचार के लिए भेजा जा रहा है। मेडिकल कालेज अग्रोहा में दाखिल ब्लैक फंगस के रोगियों की जांच में सामने आया कि अधिकतर ब्लैक फंगस के रोगी कोरोना पॉजिटिव रहे है। दूसरे नंबर पर शुगर के रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए है। शुगर के साथ-साथ जिन मरीजों ने स्टेरॉयड का सेवन किया है। उनमें भी यह बीमारी अधिक मिल रही है।
अभी तक आ चुके है ब्लैक फंगस के 124 मरीज
अग्रोहा मेडिकल में अब तक ब्लैक फंगस के 124 मरीज उपचार के लिए आ चुके है। इनमें से 80 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 103 मरीज जो कोरोना संक्रमित रहे है उनमें ब्लैक फंगस के लक्षण मिले है। कोरोना संक्रमित होने के साथ 84 रोगियों को शुगर की बीमारी भी है। कोरोना संक्रमित और शुगर की समस्या से ग्रस्त 85 मरीजों में स्टेरॉयड लेने की बात भी सामने आई है। अब अग्रोहा मेडिकल में ब्लैक फंगस संक्रमित और संदिग्ध मरीजों को मिलाकर 81 मरीज उपचाराधीन है।
यह भी पढ़ेंः-देश के 122 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, 1 महीने 15 बार बढ़े दाम
अब तक 23 मरीजों की हो चुकी है मौत
ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते हुए अग्रोहा मेडिकल में उपचाराधीन मरीजों में से 23 मरीजों की मौत अभी तक हो चुकी है, वहीं संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ब्लैक फंगस की उपयुक्त दवाई न होने से अन्य उपचाराधीन मरीजों की हालात भी चिंताजनक बनी हुई है।