नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने गुरुवार को शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की। केजरीवाल को आज ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वह चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश चले गये।
ईडी के डर से भाग रहे सीएम
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईडी के समन से डरकर भाग रहे हैं और यह उनके डर को दर्शाता है। केजरीवाल ईडी के समन से भाग रहे हैं और सच्चाई का सामना नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच से भागना यह स्वीकार करने जैसा है कि हां, मुझसे गलती हुई है।
पात्रा ने कहा, ''ईडी के सामने, एजेंसी के सामने पेश न होना एक तरह से डर दिखाता है, स्वीकारोक्ति दिखाता है कि हां मुझसे गलती हुई है।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल ने मान लिया है कि हां, शराब घोटाले में उनका हाथ है। इसके पीछे जो व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है उसमें मैं भी शामिल हूं। वरना डरने की क्या जरूरत थी!
मनीष सिसोदिया पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि ईडी ऐसे ही समन नहीं भेजती। किसी भी मामले में ईडी अगर समन भेजती है तो तथ्यों और सबूतों के आधार पर ही समन भेजती है। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर ईडी या किसी भी जांच एजेंसी ने केजरीवाल को समन भेजा होगा तो वह किसी न किसी आधार पर ही भेजा होगा। पात्रा ने कहा कि अभी तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका रद्द करते हुए पूर्व मंत्री के खिलाफ जिस तरह की टिप्पणी का इस्तेमाल किया, उससे यह साबित हो गया है कि 338 करोड़ रुपये के मनी ट्रेल का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Delhi Riots: शरजील इमाम की वैधानिक जमानत याचिका टली, 25 नवंबर को फैसला
गौरतलब है कि केजरीवाल ने गुरुवार सुबह ईडी को मेल के जरिए बताया था कि आज मध्य प्रदेश में उनके राजनीतिक कार्यक्रम और चुनावी व्यस्तता के कारण वह ईडी के सामने पेश नहीं हो पाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)