भोपालः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम (मिंटो हॉल) स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने स्वच्छता और खादी वस्त्र खरीदने का संकल्प लिया। पार्टी पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रदेश भर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद खादी वस्त्र खरीदे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के संकल्पों को पूरा किया है। गांधी जी के स्वच्छता के सपने को जमीन पर उतारने का काम किया गया है। पूरे देश में इस समय स्वच्छता एक अभियान बन गया है। एक दिन पहले ही देश के 140 करोड़ लोगों ने मिशन बनाकर, एक घंटे का श्रम दान करके स्वच्छता को अपने व्यवहार में लागू किया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के कारण भारत में कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा कम हो गया है और बड़ी संख्या में लोगों को बीमारियों से बचाया गया है। आज देश स्वच्छ भारत के रूप में उभरा है।
यह भी पढ़ेंः-Fukrey 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर फुकरे 3 ने काटा गदर, 5 दिन में ही कर डाली इतनी कमाई
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्वच्छता अभियान के तहत गांव से लेकर शहर और छोटी-छोटी बस्तियों तक हमारी माताओं-बहनों की समस्याओं को देखते हुए पूरे भारत में 13 करोड़ लोगों को शौचालय देकर उनका सम्मान किया है और स्वच्छता अभियान को ताकत दी है। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वोकल फॉर लोकल के तहत हमने खादी भंडारों में जाकर स्वदेशी निर्मित खादी वस्त्र खरीदने का संकल्प लिया है। सभी कार्यकर्ता खादी की दुकानों पर जाकर खादी वस्त्र खरीदकर गांधी जी के इस संकल्प को साकार करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)