पन्नाः मध्य प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस तमाम कोशिश के बाद भी इन पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। तस्कर बेधड़क तरीके बिना डर के अवैध शराब तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। वहीं अब तस्करों को सबक सिखाने के लिए पन्ना जिले के पवई विधानसभा सीट से भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी ने मुहिम छेड़ दी है। ऐसे में एक मामले में उन्होंने रविवार को अवैध शराब की खेप को पकड़वाया है।
दरअसल, भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी रविवार शाम रेपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपझिर गाँव पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें वहां से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो लोग उन्हें पेटियों में कुछ ले जाते दिखाई दिए। शंका होने पर विधायक ने अपनी गाड़ी से बाइक सवार का पीछा किया। विधायक को पीछा करता देख बाइक सवार जंगल के अंदर घुस गए। लेकिन विधायक प्रहलाद तब भी नहीं रुके और उन्होंने जंगल के अंदर भी तस्करों के पीछे अपनी गाड़ी दौड़ा दी।
यह भी पढ़ेंः-भारत में इस राज्य को सबसे पहले मिल सकती है कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है वजहकुछ दूर आगे चलकर डर के कारण तस्कर बाइक और पेटी छोड़कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद विधायक ने पुलिस को फोन करके मौके पर बुलाया। पुलिस ने जब पेटियां खोलकर देखी तो उनमें अवैध शराब बरामद हुई। अवैध शराब की खेप पकड़वाने के बाद विधायक ने कहा कि "शराब की अवैध बिक्री जहां भी मेरे क्षेत्र में दिखेगी, मैं उसे नही छोडूंगा, उसे पकड़वाकर ही रहूंगा। उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करों को पकड़वा चुके हैं।