नई दिल्लीः भाजपा (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए कमजोर माने जाने वाली 160 लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर बुधवार को 'लोकसभा प्रवास योजना' की समीक्षा बैठक की। बैठक में लोकसभा की इन 160 सीटों के लिए बनाए गए 'लोकसभा प्रवास योजना' के प्रदेश संयोजक और सह संयोजकों सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
BJP मुख्यालय के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस मैराथन बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सचिव हरीश द्विवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा समेत पार्टी से जुड़े कई लोग शामिल हुए। 'लोकसभा प्रवास योजना' के नेता मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में नड्डा ने इन संवेदनशील 160 लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों, प्रदेश संयोजकों और सह-संयोजकों से अपने प्रयास बढ़ाने और लोकसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर तक लोगों तक पहुंचने का आग्रह किया। खासकर सरकार की योजनाओं के लाभार्थी। उन्होंने लाभार्थियों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को उन तक पहुंचाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें..Jammu-Kashmir: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह, मोदी सरकार पर साधा निशाना
फीचर्ड
दिल्ली
राजनीति