कोलकाता: जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर बंगाल भाजपा के नेताओं उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रदेश भाजपा के अन्य नेता राहुल सिन्हा, अग्निमित्रा पॉल और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी माल्यदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस मौके पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए खुद को कुर्बान करने वाले राष्ट्रवादी नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पश्चिम बंगाल के जनक भी हैं। उन्होंने जनसंघ की स्थापना इसी लक्ष्य के साथ की ताकि भारत सदा विकास की राह पर अग्रसर रहें। प्रदेश भाजपा ने इस बारे में बयान जारी कर कहा है कि अगर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते तो पश्चिम बंगाल का अस्तित्व भी नहीं होता। भारत केसरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
राहुल सिन्हा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को पश्चिम बंगाल में कमतर आंका गया, लेकिन अगर वह नहीं होते तो आज ना तो बंगाल का अस्तित्व होता और ना ही यहां हिंदू रह पाते। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की वजह से बंगाली हिंदुओं को अपना राज्य मिला। अग्निमित्रा ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ना केवल एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे बल्कि पश्चिम बंगाल के जनक भी थे। उनकी वजह से राज्य का अस्तित्व आज बरकरार है।
यह भी पढ़ेंः-हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, कई घरों को हुआ नुकसान, कई...
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्विटर पर जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा है डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि व पूरे देश में सम्मानित नेता थे। खासकर देश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए यह उनकी प्रतिभा ही थी कि देश उस दौर में भी विकास की राह पर चला जब इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…