लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जिला स्तर पर जाकर विपक्षी गठबंधन की पोल खोलेंगे। इसके लिए बीजेपी ने जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी शुरुआत की। आज बीजेपी नेता राज्य के 40 से ज्यादा जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और विपक्ष की कमियों को उजागर करेंगे।
कौन कहां से संभालेगा मोर्चा
आज वाराणसी में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, लखीमपुर में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी, महराजगंज में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, अमरोहा और मुरादाबाद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जौनपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव और मऊ में दारा सिंह चौहान प्रेस वार्ता करेंगे।
इसी तरह आगरा में उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, शाहजहाँपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, हरदोई में राज्य मंत्री रजनी तिवारी, मुजफ्फरनगर में कपिल देव अग्रवाल, नोएडा में नितिन अग्रवाल, संभल में गुलाब देवी करेंगी।
गठबंधन पर हमला
सुल्तानपुर में राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी, गोरखपुर में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी, अयोध्या में सांसद लल्लू सिंह, श्रावस्ती में एमएलसी साकेत मिश्रा, एटा में राज्य मंत्री अंजुला माहौर, हापुड़ में प्रदेश महासचिव और एमएलसी सुभाष यदुवंश प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। । इसके अलावा कानपुर देहात में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, हमीरपुर में प्रदेश महासचिव और एमएलसी अनूप गुप्ता, कन्नौज में सांसद सुब्रत पाठक और झांसी में पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर निशाना साधेंगे।
यह भी पढ़ेंः-मुख्तार की मौत के साथ पूर्वांचल की राजनीति से खत्म हुआ माफियावाद !
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। आपस में लूट-खसोट की होड़ मची है। इस सच्चाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जनता के सामने लाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)