देश फीचर्ड

Karnataka: भाजपा नेता की हत्या के बाद तनाव, CM ने सरकार की पहली सालगिरह के कार्यक्रम किए रद्द

karnataka-CM-1

बेंगलुरूः दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण कुमार नेत्तरी की हत्या के खिलाफ भारी विरोध व तनाव को देखते हुए राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई (CM Bommai) ने गुरुवार को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।, दोड्डाबल्लापुर में विधान सौध और जनोत्सव में सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह होने थे। बता दें कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में BJP नेता प्रवीण नेट्टार की मंगलवार को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई थी। प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे।

ये भी पढ़ें..Andhra Pradesh: 14 साल के प्रेमी के साथ भागी चार बच्चों की मां

वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार देर रात बेंगलुरु में अपने आरटी नगर स्थित आवास पर बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार और अन्य कैबिनेट सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री की आपात बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री बोम्मई (CM Bommai) ने कहा, "मैंने मृत नेता के परिवार की दुर्दशा को देखते हुए निर्णय लिया। मेरी अंतरात्मा ने मुझे शोकग्रस्त मां और पत्नी को देखकर उत्सव के लिए आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी। यह निर्णय किसी दबाव में नहीं लिया गया है।" बोम्मई ने कहा कि समारोह स्थल पर वह एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रवीण की हत्या के बाद शहर में दर्द और तनाव है। देर रात तक पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा, "मैं उन लाखों कार्यकर्ताओं से माफी मांगता हूं, जो बेंगलुरू के पड़ोसी शहर डोड्डाबल्लापुर में आयोजित विशाल सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार थे। यह आसपास के जिलों में पार्टी की ताकत को प्रदर्शित करने का एक मंच था, लेकिन मैंने समारोह को रद्द कर दिया है।" बोम्मई ने कहा- इस हत्या के बाद हमारे दिलों में गुस्सा है। मेरी सरकार ने एक साल पूरा किया और बी एस येदियुरप्पा के सत्ता में आने के बाद भाजपा के शासन के 3 साल हो गए हैं। हमने जनोत्सव की योजना बनाई थी, लेकिन पीड़ित की मां और परिवार के दर्द को देखते हुए, मैंने गुरुवार के कार्यक्रमों को कैंसिल करने का फैसला किया है। बोम्मई ने यह भी ऐलान किया किया सरकार ने राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी ताकतों को खत्म करने के लिए राज्य में एक स्पेशली ट्रेंड कमांडो फोर्स बनाने का फैसला किया है। इसका खुलासा अधिकारियों से बातचीत के बाद किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)