रायबरेली: जिस प्रदेश के मुखिया गौवंशों के हितों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रहे हैं, उस प्रदेश में गायों की हालत दयनीय है। इतना ही नहीं, गायों की ये दुर्दशा गौशालाओं में है, जहां इनकी देखरेख के लिए जिम्मेदारों की नियुक्ति की जाती है। बात हो रही है रायबरेली जनपद के सिघौरतारा पशु चिकित्सालय के वृहद गौ संरक्षण केंद्र की। इस गौ संरक्षण केंद्र में गौवंशों की उचित देखरेख के अभाव में मौत हो रही है। इतना ही नहीं, जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम ये है कि गौवंशों के शवों को खुले में छोड़ दिया गया है।
ये भी पढ़ें..ताइवान मुद्दे पर चीन ने जो बाइडन को दी खुली धमकी,...
बता दें कि इस पशु अस्पताल में एक भी डाॅक्टर न होने से इन बेजुबानों को चिकित्सा नहीं मिल पा रही है और उनकी मौत हो रही है। इस गौ संरक्षण केंद्र में पिछले दो दिनों में 20 गायों की मौत हो चुकी है। गौशाला में गायों की दुर्दशा के संबंध में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष विवेक कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने पशुपालन विभाग के निदेशक डाॅ. इंद्रमणि के द्वारा किए गए चिकित्सकों के स्थानंतरण पर सवाल उठाए हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ऊंचाहार ब्लॉक में भी स्थिति बदतर -
मालूम हो कि रायबरेली में गौवंशों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। जिले के ऊंचाहार ब्लॉक की गौशालाओं में पहले भी गायों की भयावह स्थिति सामने आ चुकी है, जहां चारा-पानी के बिना गाय तड़प-तड़प कर अपनी जान गंवा चुकी हैं। अधिकारी भले ही फाइलों में सबकुछ दुरुस्त रहने का दावा करते हों, लेकिन जिले में गौशालाओं की हकीकत बिल्कुल विपरीत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)