BJP Candidate List, लखनऊः लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के उम्मीदवार बनाया गया है। इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर खुशी जताते हुए प्रदेशवासियों की ओर से पीएम को बधाई दी है।
सीएम योगी ने ट्विट कर दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि यह काशी सहित पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। 'मोदी की गारंटी' पूरे देश में गूंजने वाली है। आपके सफल नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत तय है। हर हर महादेव। इसके अलावा उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए घोषित सभी उम्मीदवारों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा है कि देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन, समृद्धि और विकास को समर्पित 'राष्ट्रीय नीति' पर अटूट विश्वास है। आप सभी की जीत सुनिश्चित है। मंगलमय शुभकामनाएं। ये भी पढ़ें..बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में पुराने चेहरों पर ही लगाया दांव, देखें पूरी लिस्ट.@BJP4India द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव हेतु आज उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सुशासन, अंत्योदय और विकास को समर्पित 'राष्ट्रनीति' पर देश वासियों का अटूट विश्वास है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है। मंगलमय… https://t.co/Dk1gDHhzYx — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2024