MP Lok Sabha Election Result 2024: मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में मतदान के बाद अब सुबह से ही मतगणना हो रही है। बता दें, इंदौर में सुबह 8 बजे से पहले पोस्टल फिर EVM मशीनों से गिनती शुरू हुई। बताया जा रहा है कि, 10 बजे तक भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी 1.87 लाख वोटों से ज्यादा आगे हैं जबकि, नोटा को 27 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके हैं वहीं तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी हैं। उन्हें 7 से ज्यादा वोट मिले हैं।
नोटा को मिले 27 हजार से ज्यादा वोट
बता दें कि, इस बार खास बात यह कि, इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं है कांग्रेस ने चुनाव में नोटा को वोट देने की अपील की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस बार इंदौर नोटा देश में रिकॉर्ड बना सकता है। वहीं, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, टेबल पर चुनाव लड़े प्रत्याशियों के एजेंट ही मौजूद रहेंगे साथ ही हर राउंड के बाद ताजा नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें, सुबह 7 बजे स्ट्राँग रूम खोल दिया गया था मतगणना के दौरान कलेक्टर और राजनीतिक दलों के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहें।
ये भी पढ़ेंः- बंगाल में विपक्ष ने EC से की मुलाकात, काउंटिंग में धांधली को लेकर कहीं यह बात