
हिसार: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने गुरूवार को पार्टी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका। भाजपा पदाधिकारियों ने मांग की कि राष्ट्रपति पर की गई गलत टिप्पणी के लिए कांग्रेस देश से माफी मांगे। विरोध प्रदर्शन व कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने की, जबकि शहरी निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना इस अवसर पर विशेष तौर से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपति का पद गरिमापूर्ण होता है और सभी को उसका आदर करना चाहिए। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने गलत मानसिकता का परिचय देते हुए राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया जो न केवल इस गरिमापूर्ण पद का अपमान है, बल्कि एक महिला का भी अपमान है, जिसे भाजपा कदापि सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बयान उनकी महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। राष्ट्रपति पद के साथ एक मर्यादा जुड़ी होती है और कांग्रेस को मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद ने अपनी पार्टी नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी को खुश करने के लिए जानबूझकर राष्ट्रपति का अपमान किया है, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः-दुग्ध उत्पादों से हटाई जाए जीएसटी, किसान सभा ने राष्ट्रपति के...
मेयर गौतम सरदाना ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस की मानसिकता सदैव महिला विरोधी रही है। वैसे भी कांग्रेस ने कभी संवैधानिक पदों व मर्यादाओं का सम्मान नहीं किया। हाल ही में कांग्रेस सांसद द्वारा की गई टिप्पणी निदंनीय है और सरकार को ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करनी चाहिए। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कांग्रेस सांसद की टिप्पणी के रोषस्वरूप पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिरसा रोड स्थित पार्टी कार्यालय के सामने प्रदर्शन करके अधीर रंजन चौधरी का पुतला फूंका। इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…