फीचर्ड मनोरंजन

बर्थडे स्पेशल : ऐसे शुरू हुई थी दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी

c327dfa3a644eb19ffeaea155b0ed135c96dffe825d0935f30ea54a61b30d586_1

मुंबईः दीपिका पादुकोण आज यानी 5 जनवरी को अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना दीपिका पादुकोण एक शानदार अदाकारा हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' के सेट पर हुई। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। यह अंदाजा लगाना उस समय हर किसी के लिए मुश्किल था कि शूटिंग के दौरान दोनों ऑनस्क्रीन रोमांस के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी एक-दूसरे के प्यार में पड़ जायेंगे।

मीडिया में भी दोनों के प्यार की खबरें तेजी से चल रही थी। यह जोड़ी बॉलीवुड की एक ऐसी ख़ूबसूरत जोड़ी बन गई, जिसे दर्शक ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी पसंद करने लगे। हालांकि रणवीर पहली नजर में ही दीपिका पर अपना दिल हार बैठे थे। दीपिका और रणवीर का प्यार परवान चढ़ा फिल्म बाजीराव मस्तानी के सेट पर। जब दोनों को साल 2015 में फिर से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव-मस्तानी' में काम करने का मौका मिला।

यह भी पढ़ेंः-डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं कपिल शर्मा

दोनों एक -दूसरे के प्यार में पड़ चुके थे और दोनों का रोमांस ऑनस्क्रीन के साथ साथ ऑफस्क्रीन भी चल रहा था। इसके बाद दोनों ने फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' और 'पद्मावत' में साथ में अभिनय किया और लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 नवम्बर, 2018 में शादी कर ली। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक है। दर्शक इस जोड़ी को काफी पसंद करते है और उन्होंने इस जोड़ी को 'दीपवीर'नाम भी दिया है।