प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

Dhamtari: धमतरी में लगातार बारिश से डूबा बिरजुली पूल, कई गांव जलमग्न

Dhamtari: Birjuli pool submerged due to incessant rains in Dhamtari, many villages submerged
dhamtari-bridge-broken धमतरी: वनांचल क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है। मगरलोड ब्लॉक वनांचल क्षेत्र में कई गांव जलमग्न हो गए हैं। प्रखंड में कुछ छोटे पुलों पर पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है। बिरजुली से कुशुमखुटा सड़क पर वाहन फंसने से लोग डरे-सहमे आवाजाही कर रहे हैं। ब्लॉक के कुछ उत्तरी सिंगपुर इलाके में भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। लगातार बारिश के कारण रविवार को कुशुमखुटा, बिरजुली, पेंड्रा, अलेख्ता, सिंगपुर गांव में आवाजाही बंद हो गयी है। कुशुमखुटा से बिरजुली पुल के करीब पांच फीट ऊपर बाढ़ का पानी बह रहा है। शनिवार रात आठ बजे से वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है। पुल पर प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है, लेकिन दोनों तरफ कई वाहन फंसे हुए हैं। dhamtari-rains

नालों का बढ़ा जलस्तर

रोजाना हो रही बारिश से लगभग सभी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। यह सड़क दुगली से मेघा को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। लेकिन, यातायात की स्थिति बदतर हो गयी है। अगर इसी तरह बारिश होती रही तो इस रास्ते से गुजरना आसान नहीं होगा। इस सड़क पर आवागमन बाधित होने से प्रखंड के करीब 10 पंचायतों का सीधा संपर्क टूट जायेगा। दुगली से मेघा मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल के निर्माण से लोगों को सुविधा होगी। ये भी पढ़ें..Raipur: आज युवाओं से मुलाकात करेंगे सीएम बघेल, जानेंगे विचार व सुझाव

पठार को सोनारिन्दिहान से जोड़ने वाला पुल टूटा

मगरलोड ब्लॉक क्षेत्र में अच्छी बारिश के कारण कई स्थानों पर छोटे पुल-पुलिया उफान पर आ गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, पथार से सोनारिन्दिहान को जोड़ने वाले पुल की मरम्मत ग्राम पंचायत के माध्यम से चल रही थी। ग्रामीण किसी तरह इस पुल से होकर आ-जा रहे थे, लेकिन 21 जुलाई की रात हुई भारी बारिश के कारण पुल की मुरम बारिश में बह गई, जिसके कारण फिलहाल इस मार्ग से लोगों का आवागमन प्रभावित है। इससे कुछ गांवों का संपर्क टूट गया है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)