देश फीचर्ड

सूरत से काठमांडू जा रहे विमान की अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air travel has become expensive, now you will have to pay this much to go to Delhi-Bangalore and Mumbai
flight-emergency-landing अहमदाबाद: सूरत हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर बर्ड हिट की घटना हुई। सूरत से काठमांडू जा रहे इंडिगो के विमान से पक्षी टकराने के बाद उसे आपात स्थिति में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया। किसी किस्म के नुकसान आदि की खबर नहीं है। अहमदाबाद में यात्रियों को दूसरे विमान में बिठा कर दिल्ली रवाना किया गया। विमान में क्रू मेंबर्स सहित 50 यात्री सवार थे। इंडिगो की एक उड़ान सूरत से दिल्ली होकर काठमांडू जाने के लिए सूरत हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी। इसके कुछ ही देर बाद एक पक्षी विमान से टकरा गया। इसकी वजह से विमान को अहमदाबाद हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सूरत से दिल्ली होकर काठमांडू जाने वाली इस फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 50 यात्रियों को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया। इससे चालक दल के सभी सदस्यों सहित यात्रियों ने राहत की सांस ली। सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया है। यह भी पढ़ें-भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पर हमले की कड़ी निंदा, TMC ने BJP नेताओं पर… जानकारी के अनुसार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और कंडला हवाईअड्डे पर बर्डहिट की घटना अक्सर होते रहती है। इसके अलावा गुजरात के हवाईअड्डों पर कभी टायर फटने, इंजन से धुआं निकलने और रनवे पर आमने-सामने दो विमान के आने की घटना भी हो चुकी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)