देश फीचर्ड

Biporjoy cyclone: ​​आर्मी, एयरफोर्स और बीएसएफ के अधिकारी भी रहें अलर्ट

Cyclone-Biporjoy (3)
cyclone-biporjoy   बीकानेरः चक्रवाती तूफान बिपरजोय (Biporjoy cyclone) की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार सुबह जिला स्तरीय अधिकारियों, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, वायु सेना और बीएसएफ के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की।

सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी तीन दिनों तक सभी विभाग अतिरिक्त सतर्कता बरतें। किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने संसाधनों का आकलन कर तैयार रखने के निर्देश दिए। जिला एवं प्रखंड सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों को कंट्रोल रूम स्थापित कर इसकी सूचना देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दिनों तक किसी भी जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। इस दौरान प्रत्येक कर्मी अपने मुख्यालय पर ही रहेगा। उन्होंने जिला मुख्यालय के निचले क्षेत्र एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने और इस दौरान कहीं और शिफ्ट होने का आह्वान किया। उन्होंने नगरीय क्षेत्र के नालों की सफाई, धर्मशालाओं एवं अस्थाई आश्रय स्थलों को चिन्हित करने, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में अविलंब मरम्मत करने, जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने, खाद्य सामग्री की व्यवस्था करने तथा चिकित्सा दलों को सक्रिय मोड पर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। हर अधिकारी-कर्मचारी अपना मोबाइल फोन अलर्ट मोड पर रखें। यह भी पढ़ेंः-50 वर्षीय शख्सेक्शटॉशर्न का बुनता था जाल, लोगों की नग्र तस्वीरों से जोड़कर लगाया कईयों को चूना, ऐसे चढ़ा हत्थे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ब्लॉक स्तर तक के अधिकारियों को जोड़ा गया। समाहरणालय सभागार में जिला परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी नित्या के. नगर आयुक्त केसर लाल मीणा, अपर समाहर्ता (प्रशासन) ओमप्रकाश, एडीएम सिटी हरि सिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)