बिहार

बीमा भारती ने पूर्णिया से दाखिल किया नामांकन, कहा- जनता की सेवा के लिए मैदान में उतरी हूं

Lok Sabha-Elections

Lok Sabha Elections: बिहार की सबसे चर्चित लोकसभा सीट पूर्णिया से राजद प्रत्याशी के रूप में बुधवार को पूर्व मंत्री बीमा भारती ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि वह गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

जे़डीयू से राजद में शामिल हुईं थी बीमा भारती

हाल ही में जेडीयू से राजद में शामिल हुईं बीमा भारती ने अपना नामांकन फॉर्म भरने के बाद कहा कि वह पूर्णिया की जनता की सेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरी हैं। यहां कई समस्याएं हैं, जिनका वह समाधान करेंगी। नामांकन के बाद बीमा भारती सीधे रंगभूमि मैदान पहुंचीं, जहां उन्होंने महागठबंधन की ओर से आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। इस जनसभा को राजद नेता तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें-बीजेपी सांसद पर सपा ने की विवादित टिप्पणी, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

पूर्णिया से पप्पू यादव भी मैदान में

इस चुनाव में कांग्रेस, राजद और वाम दल गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन, पूर्णिया की तस्वीर बदल गयी है। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी इस सीट से चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे हैं। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, वे उनका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे। मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उसकी जमानत जब्त कराकर जवाब देगी।''

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)