फीचर्ड दुनिया

पाकिस्तान लौटकर बिलावल भुट्टो बोले-भारत यात्रा सफल, आतंकवाद के मुद्दे पर कही ये बात

balawal-bhutto
balawal-bhutto इस्लामाबादः पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान लौट आए है। उन्होंने भारत में आयोजित शंघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक को पाकिस्तान के लिए एक सफलता बताया। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत द्वारा घेरे जाने के मामले को भारत की मर्जी करार दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए थे। पाकिस्तान पहुंचने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह बैठक पाकिस्तान के लिए सफल रही। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के आतंकवाद के मुद्दे पर घेरे जाने सवाल पर बिलावल भुट्टो ने कहा कि उन्होंने (जयशंकर) जो कहा वह उनकी मर्जी थी। गौरतलब हो कि भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शंघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक में बिलावल भुट्टो जरदारी से कहा था कि वह आतंकवाद उद्योग के प्रवक्ता के रूप में इस बैठक में आए थे। बिलावल ने संवाददाताओं से कहा कि आतंक पीड़ित और इसे फैलाने वाले कभी साथ नहीं बैठते। यह नफरत है। क्या आपने कभी मुझे मेरे राजनीतिक रिकॉर्ड में किसी आतंकवादी के साथ गलती से भी बैठे देखा है? ये भी पढ़ें..गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में मारी बाजी,... पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप के लिए भारत आने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में बिलावल भुट्टो ने कहा कि खेल को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उस स्थिति में नहीं हैं, जहां खेल का नुकसान हो। खेल और राजनीति को एक साथ नहीं मिलाना चाहिए। हालांकि, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस वर्ष मार्च में ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने साफ कहा था कि टूर्नामेंट तो आते ही रहते हैं लेकिन आतंकवाद को हल्के में नहीं लिया जा सकता। पाकिस्तान से अभी क्रिकेट संबंध नहीं कायम होंगे और इस बारे में सरकार की नीति स्पष्ट है। उन्होंने इस मामले में यह भी कहा था यदि कोई आपके सिर पर बंदूक तान दे तो क्या आप उससे बात करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)