Bilaspur Rain: बारिश में धुल गए PWD व जलशक्ति विभाग के करोड़ों रुपये
Published at 10 Jul, 2023 Updated at 10 Jul, 2023
Himachal Rain News: बिलासपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश (Bilaspur Rain) हो रही है। जहां बारिश के कारण कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पूरी तरह से बंद है। वहीं, भानुपल्ली-बरमाणा रेलवे लाइन का निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है।
इसके अलावा बिलासपुर (Bilaspur Rain) में दो दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण पूरी तरह से बंद रहे। इसके साथ ही जिला बिलासपुर में जल शक्ति विभाग की अधिकांश पेयजल एवं सिंचाई योजनाएं भी ठप हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग ने खुद करीब दो करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया है। जलशक्ति विभाग को भी डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा है कि बारिश (Bilaspur Rain) से जिले में करोड़ों का नुकसान हुआ है।
इन सड़कों को हुआ नुकसान
भगेड़-दहर रोड, धार द्रोबर सरायघाटी रोड, बछाड़ी भटोली रोड, ब्रह्मपुखर-दयोथ-सैली रोड, दयोथ-डाबर रोड, बटोह से नेरी रोड, थाच से सिकरोहा रोड, राजघाट साई मझेड़, त्रिवेणीघाट रोड, लाडाघाट से बटोह, भोली रोड, बनेर जकातखाना रोड, बैहल, स्वाहान, लाखेला रोड, डंगार-बारोटा रोड, तलाई घाटी रोड क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..हिमाचल प्रदेश में 24 घंटे से नाॅन स्टाॅप बारिश, 10 व 11 को बंद...
ये पेयजल-सिंचाई योजनाएं बंद हो गईं
सीर खड्ड, शुक्र खड्ड, अली खड्ड और जरड़ खड्ड के अलावा जल शक्ति विभाग की कई पेयजल और सिंचाई योजनाएं ठप पड़ी हैं। अली खड्ड, सायर डोभा करोट, भोली, पहलवाना, कुलनु कोयता, सुई सुराहड़, सिकरोहा-चांदपुर, लुंगडी, नम्होल, डांगलू, सोसन, सोहारी, जुनाह-मलोखर, थाच, कोठी, हरदी, छकोह, छंबी, सिल्ला, गंभार खड्ड, कैहली चंगर, खुई मेथी, परोही-चलाहली, स्योहला, मंजोत, पंडोह, दयोथ और बोह योजनाएं ठप रहीं।
तेज बहाव में फंसी यात्री बस
शिमला बाईपास के रामगढ़ में हिमाचल प्रदेश की एक यात्री बस रपटे के तेज बहाव में फंस गई. हालांकि, लोगों की जान बमुश्किल बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)