कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बदमाशों ने उरई में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर पर हमला कर उनकी कार लूट लिया तथा उसके साथ मारपीट की। बदमाशों की पिटाई से इंस्पेक्टर गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि वारदात को अंजाम देकर बदमाश उनकी कार लेकर फरार हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही जिले की पुलिस सक्रिय हो गई। बदमाशों का पीछा किया तो वह तिर्वा कोतवाली के पास फगुआ भट्टा में इंस्पेक्टर की लूटी गई कार को छोड़कर भाग निकले। फिलहाल पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुट हुई हैं।
ये भी पढ़ें..यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेसः यहां के बदले गए मंण्लायुक्त, देखें लिस्ट
कन्नौज कोतवाली के जलालपुर पनवाड़ा कस्बे के ओवर ब्रिज बाईपास के नजदीक घटित हुई, जहां कार सवार क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने करीब 8:00 बजे वह लघुशंका करने के लिए जैसे ही सड़क किनारे अपनी कार रोक कर खड़े हुए तभी घात लगाए तीन-चार बदमाश वहां पहुंच गए। उन्होंने कार सवार इंस्पेक्टर की पिटाई करते हुए उनकी कार लेकर निकले।
जब पूरे मामले की जानकारी जलालपुर पनवाड़ा पुलिस चौकी को हुई तो पुलिस ने घायल व्यक्ति को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी करने पर पता चला कि घायल व्यक्ति का नाम अवधेश कुमार है और वह यूपी पुलिस में एसआई पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में वह उरई जिले में क्राइम ब्रांच प्रभारी है जिसके साथ कुछ बदमाशों ने मारपीट की और उनकी कार लूटकर भाग गए। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और जिले की पुलिस सक्रिय हो गई।
पुलिसकर्मी से लूटी कार लेकर बदमाश तिर्वा की तरफ भागे थे। इस पर जिले की पुलिस ने तिर्वा की तरफ उनका पीछा किया तो बदमाश ने तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुआ भट्ठा के पास कार छोड़ दी और फरार हो गए।कार मिलने पर पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली, लेकिन देर रात तक पुलिस बदमाशों को धरपकड़ के लिए काम्बिंग करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई अवधेश कुमार ने बताया कि वह एविडेंस में उरई से बदायूं जा रहे थे, जैसे ही कन्नौज से थोड़ा आगे निकले तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हमला कर कार लूट ले गए। मीडिया के ज्यादा कुछ पूछने पर उन्होंने बताने से साफ इनकार कर दिया। इस सम्बंध में कन्नौज पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)