देश छत्तीसगढ़ Featured

Chhattisgarh: बीजापुर में सबसे बड़ी मुठभेड़, दो महिलाओं समेत अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद

blog_image_660cee27ed31c

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित गंगालूर इलाके मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद बुधवार कोऔर नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल से अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। हालांकि मुठभेड़ के दौरान आईईडी लगने से एक जवान घायल हो गया। बस्तर में सुरक्षा बलों का यह अब तक का सबसे सफल नक्सल विरोधी अभियान है।

2 महिलाओं समेत 13 नक्सलियों के शव बरामद

नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ स्थल से एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया। जवानों ने दो महिला समेत 11 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ में कई कुख्यात नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है। बीजापुर एसपी और बस्तर आईजी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में पीएल जीए कंपनी के दो नक्सली भी शामिल हैं।

76 जवानों के बलिदान में शामिल पापा राव भी ढ़ेर

इस मुठभेड़ में छह अप्रैल 2010 को ताड़मेटला में 76 जवानों के बलिदान में शामिल डीवीसी सदस्य पापा राव समेत कई कुख्यात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पापा राव पर आठ लाख रुपये का इनाम है। वह बीजापुर-सुकमा के सीमावर्ती इलाके में सक्रिय रहा है। डेढ़ साल पहले उसे गंगालूर एरिया कमेटी में भेजा गया था।

बस्तर आईजीपी सुंदरराज ने बताया कि जिस इलाके में मुठभेड़ हुई, वहां खूंखार नक्सली पापा राव की मौजूदगी की खबर मिली थी। मारे गए नक्सलियों की पहचान होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि उनमें पापा राव भी शामिल है या नहीं। अगर मारे गए नक्सलियों में पापा राव भी शामिल हैं तो यह बड़ी सफलता साबित होगी। पापा राव माओवादियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य है और बस्तर की हर बड़ी नक्सली घटना में शामिल रहा है। 

ये भी पढ़ें..तीन नाबालिग किशोरियों के साथ दुष्कर्म ,चार आरोपित गिरफ्तार

पिछले तीन महीने में मारे गए 43 नक्सली 

सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। पिछले तीन महीने से नक्सलियों के सबसे मजबूत गढ़ पालनार, डुमरीपालनार, चिंतावागु, कावड़गांव, मुतावेंडी, गुंडम, पुटकेल और छुटवाही में सुरक्षा बलों के कैंप लगाकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन महीने में 43 नक्सली मारे गये हैं। मंगलवार को करीब आठ घंटे तक मुठभेड़ चली। इसमें डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और बस्तर बटालियन ने नक्सलियों को मार गिराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)