प्रदेश बिहार फीचर्ड

Bihar: कड़ी सुरक्षा के बीच कुढ़नी में मतदान जारी, 11 बजे तक 24 फीसदी पड़े वोट

A polling official applies indelible phosphorus ink on the fore finger of a voter. (File Photo: IANS)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह भी दिख रहा है। पूर्वाह्न् 11 बजे तक 24 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं। ठंड के बावजूद कई मतदान केंद्रों पर सुबह ही मतदाता पहुंच गए, इस कारण मतदाताओं की लंबी कतार मतदान केंद्रों पर देखी जा रही है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वाह्न् 11 बजे तक 24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने -अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

इस बीच, अब तक कहीं से बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। आयोग के मुताबिक, उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतादाताओं के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 320 मतदान केंद्र बनाए गए। कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय कुल 13 उम्मीदवार हैं, जो इस चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। इस क्षेत्र में मतदाता सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें..Indonesia: माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट, धुआं-राख से ढक गये...

इस उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में उतरे मनोज कुशवाहा और भाजपा के प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, मुकेश सहनी की वीआईपी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मुकेश सहनी ने नीलाभ कुमार को मैदान में उतारा है, जबकि एआईएमआईएम ने मुर्तजा अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)