बिहार फीचर्ड टॉप न्यूज़

बिहारः बेकाबू हाइवा ने पुलिस जिप्सी को रौंदा, 3 सिपाहियों की मौत, 2 की हालत गंभीर

police-jipsi

पटनाः बिहार की राजधानी पटना के गर्दानीबाग थाना क्षेत्र में मंगलवार को तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में 2 अन्य सिपाही घायल हो गए है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 5 पुलिसकर्मी जिप्सी पर सवार होकर पेट्रोलिंग करने निकले थे, इसी दौरान एक अनियंत्रित हाइवा ने जिप्सी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जिप्सी में सवार कुल 5 पुलिसकर्मियों में से 3 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, देश में 37 हजार से ज्यादा मिले संक्रमित

दुर्घटना के दौरान हाइवा से रगड़ खाकर जिप्सी में आग भी लग गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन दस्ते को दी। घटना की सूचना मिलने में मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों को पहचान प्रभु साव, पुखराज साव और राजेश कुमार के रूप में की गई है। घायल पुलिसकर्मियों को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिसमे एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

बता दें कि बीते 5 महीने पहले राजधानी पटना के बिहटा-सरमेरा मेन रोड़ पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने एक युवक को कुचल डाला था। जहां इस हादसे में किसान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। फिलहाल मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के ममरेरापुर गांव के रहने वाले राजकुमार राम (35 साल) के रूप में की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)