बिहार फीचर्ड क्राइम

हैवानियत ! 15 लोगों ने 7 दिनों तक किया महिला का सामूहिक दुष्‍कर्म, फिर इस हाल में सड़क पर फेंका

gangrape in bihar
gangrape in bihar Gangrape In Bihar- पटनाः बिहार के सारण जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आर्केस्टा डांसर के साथ 15 लोगों ने एक सप्ताह तक सामूहिक दुष्कर्म किया। डांसर की तबीयत बिगड़ने और बेहोश हो जाने के बाद आरोपियों ने उसे अर्धनग्न अवस्था में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। जब सोमवार को कुछ राहगीरों ने उसे देखा और उन्होंने उसे कपड़े दिए और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पीड़िता को छपरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

महिला को 10, 000 में बेचा

मिली जानकारी के मुताबकि पीड़िता एक विवाहित महिला है और यूपी के गोंडा जिले की रहने वाली है। पीडि़ता ने बताया कि वह एक महिला आर्केस्टा संचालक के पास काम कर रही थी, लेकिन उसने उसे 10,000 रुपये में दूसरे आर्केस्टा संचालक को बेच दिया और दिल्ली भाग गई। पीड़िता की एक अन्य नर्तकी दोस्त ने कहा, "उस महिला ने उसे 10,000 रुपये में एक अन्य आर्केस्टा संचालक को बेच दिया और एक शो में डांस करने के लिए कहा। अंजू ने धर्म बदलकर प्रेमी से किया निकाह, पिता बोले- कोई वास्ता नहीं, उसे वहीं मरने दो gangrape in bihar

7 दिनों तक बंधक बनाकर किया गैंगरेप

जिसके बाद उसने सारण जिले के मसरख में आर्केस्टा में डांस किया। मसरख से गोंडा लौटते समय 15 लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और एक कमरे में बंधक बनाकर रखा। उन्होंने उसके साथ 7 दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया जब तक वह बेहोश नहीं हो गई.'' सारण के एसपी डॉ. गौरव मंगला ने कहा, ''हमें सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी मिली है। हमने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और नौशाद आलम नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों और उसे 10,000 रुपये में बेचने वाली महिला संचालिका को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।" (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)