बिहार फीचर्ड

Chhath Puja 2023: बिहार की इस जेल में गूंज रहे छठी मईया के गीत, 126 कैदी कर रहे हैं महापर्व छठ

Chhath Puja in Muzaffarpur jail
Chhath-Puja-in-Muzaffarpur-jail Chhath Puja 2023, मुजफ्फरपुरः चार दिवसीय अनुष्ठानों के महापर्व छठ की धूम पूरे बिहार में है। गांव से लेकर कस्बों, शहरों, गलियों और सड़कों तक छठ के मधुर गीत गूंज रहे हैं। बिहार की जेलों में भी छठ पर्व के दौरान कैदी भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 126 (62 पुरुष और 64 महिलाएं ) कैदी छठ पर्व मना रहे हैं, जिनमें दो मुस्लिम धर्म के कैदी भी शामिल हैं।

जेल प्रशासन ने की व्रतियों के लिए पूरी व्यवस्था

छठ पूजा के लिए जेल प्रशासन की ओर से सभी व्रतियों को पूजा सामग्री के साथ-साथ पूजा करने के लिए नये कपड़े भी दिये गये हैं। जेल के अंदर ही छठ घाट बनाया गया है, जिस पर तरह-तरह की आकृतियां बनाई गई हैं। हर साल लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर जेल प्रशासन कैदियों को पूजा करने के लिए सारी सामग्री उपलब्ध कराता है और छठ व्रत करने वाले कैदी पूरे विधि-विधान से पूजा करते हैं। ये भी पढ़ें..Chhath puja: अनहोनी टालने को घाटों पर तैनात रहेंगे गोताखोर, अधिकारियों ने लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जेल अधीक्षक ब्रिजेश मेहता ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जेल प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था करने के साथ-साथ छठ पूजा करने वाले कैदियों को पूजन सामग्री के साथ-साथ कपड़े भी उपलब्ध कराये गये हैं। छठ घाट पर व्रती कैदियों के रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। छठ मनाने वाले कैदियों की मदद में अन्य कैदी भी लगे हुए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)