बिहार फीचर्ड

बिहार पंचायत चुनावः वोट डालने के बाद कई महिलाओं के बैंक अकाउंट हुए खाली

Patna: People in a queue to cast their vote during Panchayat Election at Phulwari Sharif in Patna on Monday, November 15, 2021.(Photo: Indrajit Dey/ IANS)

पटनाः बिहार में एक चौकाने वाला मामला सामने आने हड़कंप मच गया। यहां पूर्णिया जिले में तीन दर्जन से अधिक महिलाओं ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव में वोट डालने के बाद उनके बैंक खातों से पैसे निकल गए। बता दें कि पूर्णिया जिले के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत रेहुआ गांव में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव हुए थे। चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, वोट डालने की अनुमति देने से पहले महिला मतदाताओं के फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक टूल में लिए गए थे। इसके तुरंत बाद, केनरा बैंक की एक शाखा में उनके बैंक खातों से पैसे गायब हो गए।

ये भी पढ़ें..भाजपा ने टोपी और लुंगी छाप गुंडों के आतंक का किया अंत : केशव प्रसाद मौर्य

महिला के खाते ने निकल गए 46 हजार रुपये

पीड़ितों में से एक दुखानी देवी ने कहा, "केनरा बैंक में मेरे खाते में 46,000 रुपये थे। जब मैं 30 नवंबर को कुछ पैसे निकालने के लिए बैंक गई, तो कैशियर ने मुझे बताया कि मेरे खाते में कोई पैसा नहीं है।" एक अन्य पीड़ित विद्या देवी ने कहा कि उनके खाते में 5,000 रुपये थे जो अब गायब हो गए हैं। खबर फैलने के बाद कई महिलाएं अपनी पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक पहुंच गईं। सभी पीड़ितों ने दावा किया कि उनके गांव के मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के दिन बायोमेट्रिक टूल पर उनकी उंगलियों के निशान ले लिए थे, जिसके बाद उन्होंने बैंक में अपनी सारी जमा राशि खो दी।

चोपड़ा पंचायत के मुखिया जावेद इकबाल ने कहा, "घटना के बारे में पता चलने के बाद, हमने पूर्णिया के जिला मजिस्ट्रेट से मामले की जांच शुरू करने का आग्रह किया। यह एक दण्डनीय अपराध है जहां चुनावी उपकरणों का इस्तेमाल लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। हमने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए डीएम से भी अनुरोध किया है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)