बिहार राजनीति

JDU नेता चंद्रभूषण महतो का निधन, कांग्रेस से की थी राजनीतिक सफर की शुरुआत

JDU
[caption id="attachment_650563" align="alignnone" width="750"]JDU JDU[/caption] पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कोरबा जिला अध्यक्ष और जयसवाल समाज के सक्रिय सदस्य चंद्रभूषण महतो (chandrabhushan mahato) का शनिवार देर शाम अपोलो अस्पताल बिलासपुर में निधन हो गया। महतो लंबे समय से बीमार थे। इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वे सामाजिक कार्यकर्ता और चरामती सेवा संस्थान के सक्रिय संस्थापक सदस्य प्रशांत महतो के पिता हैं। उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृह ग्राम बरपाली (सलिहाभांठा) में किया जाएगा। बेहद मिलनसार एवं जुझारू व्यक्तित्व के धनी महतो जीवनभर जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहे, लोगों को उनकी कमी हमेशा खलेगी। उनके निधन से उनके परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों सहित कोरबा जिले में शोक की लहर है। ये भी पढ़ें..जमीन की खातिर रिश्तों का कत्ल, कलयुगी बेटे ने सोते पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या उल्लेखनीय है कि महतो ने राजनीति की शुरुआत ब्लॉक युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में की थी। इस दौरान उन्होंने कई जन आंदोलन चलाए और बाद में लोक जनशक्ति पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा। अपने चुनाव प्रचार के दौरान लालू यादव और राम बिलास पासवान ने कोरबा में एक जनसभा ली थी। महतो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश के काम से प्रभावित थे और कांग्रेस में दोबारा प्रवेश करना चाहते थे। लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)