बिहार फीचर्ड

बिहारः दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में चार युवकों की मौत

bike-accident-bihar
demo pic

बेतियाः बिहार के बेतिया लौरिया पथ में दो बाइक की जोरदार भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गयी । घटना रविवार को लौरिया से एक किलोमीटर पहले नन्दनगढ़ कॉलेज के समीप की है । लौरिया थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मृतको में कटैया पंचायत के फुलवरिया निवासी शशि कुमार सिंह उर्फ मिस्टर (30) , सिरिसिया ओपी के तिवारी टोला तुरहापट्टी निवासी सोहराब आलम (18) , हवलदार मियां (17) और सोनू मियां (18) शामिल है । दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है । मृतको के शवों का पोस्टमार्टम जीएमसीएच में जमादार लखनदेव राम करवा रहे है । उसके बाद शवो को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा ।

ये भी पढ़ें..भाजपा विधायक के कार्यालय बम विस्फोट, NIA ने 3 के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों ने दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में चार लोगों के घायल होने की सूचना दी । पुलिस टीम मौके पर पहुंची । एम्बुलेंस को बुलाया गया । तीन घायलों सिरिसिया ओपी के तिवारी टोला तुरहापट्टी निवासी सोहराब आलम , हवलदार मियां और सोनू मियां को गंभीर हालत में एक एम्बुलेंस से बेतिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक घायल शशि कुमार सिंह को लौरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुँचने के क्रम में ही सभी घायलों की मौत हो गयी थी ।

शशि के शव को भी पुलिस वाहन से बेतिया जीएमसीएच भिजवा दिया गया । घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने थानाध्यक्ष को बताया की शशि कुमार सिंह अपनी बाइक से बेतिया की तरफ जा रहे थे तभी बेतिया की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर आ रहे युवकों ने तेज गति से ठोकर मार दी । चारो मौक़े पर गिर गंभीर रूप से जख्मी हो गए ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)