प्रदेश बिहार फीचर्ड क्राइम

Bihar: गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में चार लोगों की मौत, परिजनों ने लगाया यह आरोप

gopalganj-min

पटनाः बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में संदिग्ध हालात में शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि वार्ड सदस्य समेत कई लोगों के बीमार होने की बात बतायी जा रही है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। लोगों ने जहरीली शराब से मौत होने का दावा किया है। वहीं जिला प्रशासन ने शराब से मौत होने की पुष्टि से इंकार किया है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा तथा रमेश महतो समेत कई लोगों ने शुक्रवार को एक साथ शराब का सेवन किया था, जिसके बाद रात होते-होते ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। शनिवार को चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। मृतक देवेंद्र शर्मा के पिता रामचंद्र शर्मा और रमेश महतो की पत्नी प्रमीला देवी ने कहा कि रात में शराब का सेवन करके घर आये थे, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गयी।

प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से सर्वे कर छापेमारी शुरू
संदिग्ध अवस्था में चार लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। डीएम डॉ नवल किशोर चैधरी ने सदर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजकर जांच कराई और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन के पास शराब से मरने की कोई सूचना नहीं मिली है। डीएम डॉ नवल किशोर चैधरी ने जांच के लिए टीम गठित कर भेजा है। डीएम ने बताया कि यदि मामला सही पाया जाता है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने कहा कि बैकुंठपुर के इलाके में शु्क्रवार को भी शराब को लेकर छापेमारी किया गया है। इसके अलावा ड्रोन से इलाके का सर्वे भी कराया जा रहा है, ताकि शराब के ठिकानों का पता लगाकर ध्वस्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें..दोस्त के साथ मिलकर प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा था मौत...

बैकुंठपुर में इनकी हुई मौत
देवेंद्र शर्मा (35) पुत्र रामचंद्र शर्म, निवासी बसहां, बैकुंठपुर
रमेश महतो (48) पुत्र बहारन महतो, निवासी बसहां, बैकुंठपुर
राजेश्वर सिंह (75) पुत्र रामसुंदर सिंह, निवासी एकडेरवा, बैकुंठपुर
जेके यादव (40) निवासी सोनवलिया कोड़र, बैकुंठपुर

गोपालगंज में कब-कब हुआ जहरीली शराबकांड
15 अगस्त, 2016- शराबबंदी कानून लागू होने के बाद नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौतें हुई।
20 फरवरी, 2021- विजयीपुर थाने के मझवलिया में जहरीली शराब से छह लोगों की जानें गयीं।
02 नवंबर, 2021- महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में 21 लोगों की मौत हुई। प्रशासन ने 14 लोगों के मरने की पुष्टि।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)