
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में राज्य का पहला ऑक्सीजन पार्क (Oxygen Park) बनेगा। यह पार्क गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे के जंगल में बनाया जाएगा। आजादी के अमृत महोत्सव पर वन विभाग की ओर से इसकी शुरूआत की गई है। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर पहले से ही श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसके चारों तरफ हरा-भरा दिख रहा जंगल आने वाले लोगों के लिए मनोरम दृश्य उपस्थित करता है। ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर, जहां देशभर के पर्यटक सालों भर यहां आते हैं, पर्यटकों के लिए इसी जंगल में बिहार का पहला ऑक्सीजन पार्क बनने जा रहा है। वन विभाग की ओर से नगर वन योजना के तहत इसे विकसित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..Monsoon Session: सदन में हंगामे को लेकर कड़ी कार्रवाई- लोकसभा से कांग्रेस के चार सदस्य निलंबित
क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक ए. के. द्विवेदी ने बताया कि नगर वन में कई तरह के पार्क बनाये जायेंगे, इसमें एक ऑक्सीजन पार्क होगा। उन्होंने बताया कि इसका मूल उदेश्य है कि पर्यटक यहां आए तो अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त कर सके। द्विवेदी कहते हैं कि ये पार्क कोई साधारण पार्क नहीं होगा, बल्कि यहां तमिलनाडु के सलेम स्थित पेरियार विश्वविद्यालय की तर्ज पर बांस की खास किस्म के पौधे लगाए जाने की तैयारी है। जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर थावे में 12.63 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फैले इस जंगल में देश भर से पर्यटक सालों भर आते हैं।
इधर, वन प्रमंडल पदाधिकारी राम सुंदर एम ने बताया कि थावे में बनने वाले ऑक्सीजन पार्क में भीमा प्रजाति के बांस के पौधे लगाए जाएंगे। ये पौधे जब पेड़ बन जाएंगे, तो लोगों को इससे ऑक्सीजन (Oxygen Park) मिल पाएगा। भीमा बांस के पेड़ की खासियत यह है कि ये अन्य पेड़ों के मुकाबले 35 फीसदी अधिक ऑक्सीजन प्रदान करता है, साथ ही ये ज्यादा समय तक स्वस्थ रहते हैं। इस पेड़ से लोगों को ऑक्सीजन तो मिलेगी ही, साथ ही वातावरण भी शुद्ध होगा। इसके अलावा यहां बटरफ्लाई पार्क बनेगा, जो तितलियों के लिए खास पार्क होगा। तितलियां क्लाइमेट के बारे में इंडिकेट करेंगी और पर्यटकों को लुभाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)