बेगूसरायः बिहार में बेखौफ अपराधियों में बीते रात समस्तीपुर में एक थाना प्रभारी को गोली मार (Bihar firing) दिया। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल लाया गया। जहां की स्थिति गंभीर रहने के कारण करीब पांच घंटे बाद पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। इस वारदात के जानकारी देते हुए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले में मवेशी चोरों का आतंक चरम पर है। यहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए टीम का गठन किया गया है।
टीम ने लगातार छापेमारी कर कई अपराधियों को पकड़ लिया है। रात में भी भैंस चोर गिरोह द्वारा चोरी की सूचना मिली।। उससे पूछताछ के आधार पर मोहनपुर सहायक थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव दलसिंहसराय एवं उजियारपुर थाना क्षेत्र के इलाके की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान चोरों के गिरोह ने गोलीबारी कर दी। जिसमें एक गोली थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव के सिर में लग गई।
ये भी पढ़ें...Independence Day 2023: सीएम योगी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान के लिए थम गया पूरा शहर
इधर, गोलीबारी ((Bihar firing) के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा गंभीर थाना प्रभारी को इलाज के लिए कल्पना नर्सिंग होम बेगूसराय लाया गया। जहां से सुबह करीब 8:30 बजे इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घायल थाना प्रभारी के पत्नी एवं दोनों पुत्र भी बेगूसराय पहुंचे। डॉ. आदित्य अशोक ने बताया कि थाना प्रभारी नंदकिशोर यादव को गंभीर हालत में सुबह करीब साढ़े तीन बजे कल्पना नर्सिंग होम लाया गया। सिर में गोली लगने से ब्रेन डैमेज हो गया है। तत्काल इलाज कराया गया है। थाना प्रभारी की हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)