बिहार कांग्रेस को झटका, प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

bihar-news

पटना: लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग से पहले बिहार कांग्रेस को झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इससे संबंधित एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने पार्टी छोड़ने के कई कारण गिनाए हैं।

इस्तीफे के बाद क्या बोले विनोद शर्मा

प्रवक्ता विनोद शर्मा ने खड़गे को लिखे पत्र में कहा है कि मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रवक्ता एवं सह-संयोजक मीडिया भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पद से इस्तीफा देता हूं। कारणों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 की शुरुआत के लिए कांग्रेस पार्टी ने राजद के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और 'भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होंगे' का नारा देने वाले को लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया।

यह भी पढ़ें-पटना में रविवार को PM मोदी का पहला रोड शो, ये सड़कें रहेंगी बंद, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

इस्तीफा देने की बताई वजह

विनोद शर्मा ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी का वर्तमान नेतृत्व (सोनिया गांधी, राहुल गांधी) पूरे देश में नकली सिक्कों और साहूकारों को बढ़ावा देना चाहता है, जिसके कारण पार्टी पूरी तरह से नष्ट हो रही है। इस कारण मैं प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।


 (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)