पटनाः बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के कई RJD के नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी ने छापेमारी की है। सीबीआई ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के घर छापा मारा है। ये कार्रवाई ऐसे वक़्त पर हुई है जब आज बिहार विधानसभा में नव गठित नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। बताया जा रहा है कि कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में यह छापेमारी की जा रही है। सुनील सिंह और सुबोध राय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी हैं।
ये भी पढ़ें..पीएम मोदी आज हरियाणा और पंजाब के दौरे पर, दो बड़े अस्पतालों की देंगे सौगात
बता दें कि 24 और 25 अगस्त को बिहार विधानसभा और 24 अगस्त को परिषद की विशेष बैठक बुलाई गई है। इस विशेष सत्र में नीतीश सरकार विश्वासमत हासिल करेगी। साथ ही सत्तारूढ़ दलों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बने विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 8 बजे सीबीआई की टीम सुनील सिंह के पटना स्थित आवास पर पहुंची। सीबीआई अधिकारियों के साथ सुरक्षाबल भी मौजूद है। आरजेडी सांसद अशफाक करीम के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही आरजेडी सांसद फैयाज अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी रेड की सूचना है।
राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद के घर छापेमारी
जिला मुख्यालय के स्टेडियम रोड में RJD के राज्यसभा सदस्य डा फैयाज अहमद के घर बुधवार सुबह आठ बजे सीबीआई की टीम ने छापामारी की। सूत्रों ने बताया की पूर्व विधायक सह राज्यसभा के वर्तमान सांसद मधुबनी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ फैयाज अहमद के घर बुधवार की सुबह सीबीआई की टीम पहुंची और चारों बगल से घर को अपने घेर में ले लिया। आम जनों को प्रवेश से रास्ते से रोका गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई की छापामारी होने की सूचना दी गई है। स्टेडियम रोड के चारों ओर गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। मुख्यालय के किसी भी पदाधिकारी द्वारा कुछ भी बताने से इनकार किया जा रहा है।
वर्ष 2022 में डॉ फैयाज को राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर राज्य सभा भेजा गया है। इनके यहां बुधवार की सुबह ईडी की टीम मुस्तैद हुई है ।डा फैयाज के पास कई शिक्षण संस्थान हैं। मधुबनी मेडिकल कॉलेज, टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज ,इंडियन पब्लिक स्कूल के अतिरिक्त कई अन्य संस्थान राज्य सभा सांसद फैयाज अहमद के वर्तमान में चल रहे हैं। संस्थानों पर तथा निजी आवास पर छापेमारी जारी है ।इस सड़क से किसी भी बाहरी व्यक्तियों का आने-जाने पर रोक लगा दिया गया है। आवास के बाहर दूर में आम जनों की भीड़ है। लेकिन किसी भी व्यक्ति को फैयाज अहमद की आवास के भीतर गेट लग तक प्रवेश पर रोक लगी हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)